पुजुगुड़ा में विभिन्न मुद्दों को लेकर वोट बहिष्कार की चेतावनी.
कालाहांडी जिले के लांजीगढ़ ब्लॉक के भुरतीगढ़ पंचायत के पुजुगुड़ा गांव में आजादी के 77 साल बीत जाने के बावजूद इस गांव में पीने का पानी, बिजली या परिवहन की कोई सुविधा नहीं है. पंचायत कार्यालय और नेता मंत्री प्रखंड कार्यालय तक दौड़ते दौड़ते थकगये है लौग। न सुनते हैं नेता मंत्री और न ही प्रशासन ग्रामीणों की बात सुन रहा है.आइए सुनते हैं कई बुनियादी सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों की प्रतिक्रिया.