logo

नरला पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च

कालाहांडी जिला नरला ब्लॉक क्षेत्र में,आज नारला पुलिस की अध्यक्षता में आईआईसी ममता पाणिग्राहि के द्वारा नरला से तुलागा तक फ्लैग मार्च किया गया।लोग आगामी आम चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से केयेसे समाप्त होगा इसलिए जनजागरूकता के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया है।बताया गया कि फ्लैग मार्च 18 से 29 तक जारी रहेगा।सिआरपीएफ जवान के साथ नेरला क्षेत्र के चारों ओर फ्लैग मार्च किया गया जाएगा।

204
2097 views