सांसद बनाने के लिए ताम्रध्वज साहू का जोरदार प्रचार : दीपांजलि बारिक
सरायपाली: विधायक चातुरी नन्द जी के दिशा निर्देश पर महिला कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्रीमती दीपांजलि बारिक का जोरदार चुनाव प्रचार किया जा रहा है। दीपांजलि बारिक ने बताया कि मैं सराइपाली विधानसभा का महिला कांग्रेस कि प्रभारी भी हूं इसलिए मेरा कर्तव्य है कि विधायक महोदया के निर्देशन में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिऐ भरसक प्रयास कर रहे हैं। जीत पक्की हैं। राहुल गांधी जी की पांचों गारंटी काम आयेगा। जिसमें महिलाओं के लिऐ महालक्ष्मी न्याय योजना महत्वपूर्ण हैं। आगे बताया कि क्षेत्र की जनता भोले भाले हैं भाजपा के झूठे वादे काम नहीं आएगा।