logo

व्यापारी ने पत्नी और दो बच्चों को गोली मारकर की खुदकुशी

बठिंडा (पंजाब)। के व्यापारी देवेन्द्र गर्ग ने चौपट हुए व्यापार के चलते अपने पूरे परिवार सहित जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने बताया है कि देविंदर गर्ग ने अपनी पत्नी मीना गर्ग, बेटे आरुष गर्ग (14) और बेटी मुस्कान (10) को एक पिस्टल से गोली मारी, उसके बाद खुद भी मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि देविंदर आर्थिक रूप से काफी परेशान थे और उन्होंने कई निजी फाइनेंसरों से भारी कर्ज ले रखा था।
यह भी बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी इनका पैसा लेकर भाग गई और इनको अपना 12 करोड़ का बंगला 4 करोड़ मे बेचकर कर्जा चुकाना पड़ा, जो कुल कर्ज़ का 25 प्रतिशत भी नहीं था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भूपिंदरजीत सिंह विर्क ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देविंदर के घर से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में गर्ग ने 8-9 ऐसे लोगों के नाम लिखे हैं, जो उन्हें पैसों के लिए परेशान कर रहे थे। एसएसपी का कहना है कि इस घटना को लेकर पुलिस की जांच जारी है।







147
14771 views