बदली उपभोक्ता संख्या से परेशान कानपुर की जनता...
श्रमिक कालोनी शास्त्री नगर के लोग जो की ऑनलाइन बिल जमा करते है वे केस्को के द्वारा उपभोक्ता संख्या बदले जाने से परेशान एक दूसरे से पूछ रहे विकल्प, ऑनलाइन बिल समय से न जमा कर पाने पर पर रहे है फाइन और कुछ गर्मी में लंबी लाइन लगाने को मजबूर, कॉस्ट्यूमर केयर या कर्मचारियों से पूछे जाने पर यूपीपीसीएल की साइट बता कर झाड़ रहे पल्ला !!