झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
झोपड़ी में रहने वाले पवन कुमार ने पास की यूपीएससी की परीक्षा
कच्चा मकान और पालीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन को यूपीएससी में मिली 239 वी रैंक।
पवन कुमार को तीसरे प्रयास में मिली कामयाबी।
पवन कुमार के पिता है किसान, पवन के पिता के पास है चार बीघा कृषि भूमि।
पवन की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल, बधाई देने वालों का लगा पवन के घर तांता।
पवन कुमार दिल्ली में रहकर कर रहे थे यूपीएससी की तैयारी।
बुलन्दशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गाँव रघुनाथपुर के रहने वाले हैं पवन कुमार।