logo

डीजल की कालाबाजारी में एक गिरफ्तार

- चार सौ लीटर डीजल समेत गाड़ी की जब्त
श्योपुर (मध्य प्रदेश)।
एसडीओपी अनुभाग विजयपुर अरविंद शाह के मार्गदर्शन में रघुनाथपुर पुलिस ने 28 अक्टूबर की देर रात डीजल का अवैध परिवहन कर कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से चार सौ लीटर अवैध डीजल समेत बुलेरो गाड़ी बरामद की गई।

पकड़े गए आरोपी की पहचान भीमचंद गाडरी निवासी भीलवाड़ा राजस्थान  के रूप में की गई। मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि में पुलिस बॉर्डर गश्त पर थी। इसी दौरान थाना प्रभारी रघुनाथपुर के द्वारा एकडोरी मोड़ पर एक बोलेरो कैंपर वाहन को चेक करने के लिए रोका ब ड्राइवर का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भीमचंद पुत्र गोगाराम गाडरी उम्र 37 साल निवासी ग्राम कावड़िया थाना मनडाल जिला भीलवाड़ा राजस्थान का होना बताया जिसकी गाड़ी बोलेरो कैंपर में पीछे जिसमें दो प्लास्टिक के ड्रम  रखे थे  जिनमें करीबन 400 लीटर डीजल भरा था। वह इसके बाबत संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

आरोपी भीम चंद के कब्जे से उक्त  डीजल व वाहन (आरजे 06 जीबी 0098) कीमती करीबन 05 लाख रुपए एवं बरामद डीजल कीमती करीबन 5,32,000 रुपए को जप्त आरोपी भीमचंद को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरी कार्रवाई में उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी रघुनाथपुर, सउनि जाहर सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश चंद्र, कैलाश नारायण, रणधीर, राजकुमार, उपेंद्र, सतीश कुशवाहा, आसिफ मोहम्मद, बृजेश शर्मा और पलवेंद्र सिंह, महिला आरक्षक पूनम भदोरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।




144
14695 views