logo

ब्यावर अजमैर ,,,,चलतै टेकर मै लगी आग चारौ तरफ अफरा तफरी

*🔥टैंकर में लगी भीषण आग*
*💫JustBeawar*

ब्यावर के अजमेर रोड बाईपास वन्दे गौ मातरम गौ शाला के पास अब से कुछ देर पहले एक टैंकर में अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह क्या रही फिलहाल कोई विश्वस्त जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी सी मच गई है। हाइवे पर हुए इस हादसे से वाहनों की आवाजाही फिलहाल थम गई है।
इस हादसे की सूचना अग्नि शमन विभाग एवं प्रशासन को हमारे ग्रुप के एक्टिव मेम्बर्स ने दे दी है। एवं हमारे ग्रुप के लिए भी जानकारी उपलब्ध करवाई है।
*#JustBeawar*

158
5958 views