आज युवाओं की जिंदगी केवल यही तक सीमित रह गई है
आज युवाओं की जिंदगी केवल यही तक सीमित रह गई है। मेहनत करके दो पैसे कमाते हैं और शाम को दोस्तों के साथ मिलाकर कमाई उड़ा देते है। मेरा सभी भाइयों से निवेदन है कि कृपया नशे से दूर रहे। ये पैसे की बरबादी के साथ साथ परिवारों को भी बर्बाद कर देता है।
असली मजा समय परिवार के साथ है , वही है जो आपके हर समय में आपके साथ रहता है।