logo

गेहूँ के खेत में लगी आग से कई एकड फसल जलकर खाक

मामला गोरखपुर के थाना गुलरिहा के चौकी सरहरी अन्तर्गत महराजगंज का है | आज दोपहर लगभग 2 बजे महराजगंज चौराहे के पश्चिम ग्रामसभा सियारामपुर के टोला धरमपुर के सिवान में अचानक आग लग जाने से लगभग 50 एकड़ से अधिक गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी बडी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका| आग किस कारण से लगी यह स्पष्ट नही हो पाया है|

115
1326 views