logo

भाजपा प्रत्याशी ने कई गांवों के लोगों से किया सीधा संवाद



करीने से गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

झांसी। झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने आज बबीना विधानसभा के करगुवां ,बरल एवं मोड़ खुर्द गांवों में जाकर वहां के लोगों से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने केद्र सरकार की उपलब्धियां करीने से गिनाईं।
वर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी अनुराग शर्मा ने कहा कि ये चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के संकल्प को पूरा करने का चुनाव है। 10 वर्ष पहले, राजनीति उदासीनता से भरी हुई थी। सामान्य मानव ये बोला करते थे कि राजनीति से कुछ नहीं बदलेगा। 10 वर्ष के अंदर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजनीति की परिभाषा और राजनीति की संस्कृति बदल दी है। पिछले10 साल के अंदर मोदी ने राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने तक के सारे वादों को पूरा किया है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रतनलाल अहिरवार, पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर सिंह, पूर्व विधायक केपी राजपूत ,दशरथ नन्ना, राजकांतेश वर्मा, हेमंत खंताल, करुणेश बाजपेई, गोलू महाते , राम सिंह राजपूत, अनूप शिवहरे ,अशोक बादल , लाल अहिरवार ,अमित सिंह जादौन ,राजू पाठक ,हरिओम सिंह (बल्ले राजा) दिलीप शिवहरे , खड्ग सिंह राजपूत, रविंद्र पाल ,लोकेंद्र, वैभव गुप्ता ,अनिल राजपूत ,विक्रम राजा रामपाल ,अनुज ,घनश्याम राजपूत ,सुनील अहिरवार ,मनोज राजपूत , कुंज बिहारी राजपूत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।



2
2688 views