logo

सात दिन में बूथों पर कराएं बिजली, पानी, शौचालय की व्यवस्था

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है।
बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को एडीएम ने बैठक ली।
बूथों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का स्वयं परीक्षण करने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में एडीएम ने कहा कि मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों पर साफ-सफाई के साथ पेयजल,
शौचालय की सुविधा का कार्य समय से पूर्ण कर लिया जाय।
बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी विद्यालय मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित हैं,
उनमें विद्युत आपूर्ति से संबंधित आवश्यक प्रबंध एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करा लें।
जिला पंचायत राज विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए इन विद्यालयों में बाउंड्रीवाल व गेट निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया जाय। विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिस भी विद्यालय में विद्युत कनेक्शन अभी नहीं है, वहां बिजली पहुंचाने का बंदोबस्त करे। गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्राें पर पीने के पानी की व्यवस्था निरंतर बनी रहनी चाहिए।
बैठक में एसडीएम सदर निखिल यादव, घोरावल के राजेश कुमार सिंह, ओबरा के अजय कुमार सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, एडीपीआरओ सुमन पटेल आदि मौजूद रहे

5
1654 views