अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फाॅंसी लगाकर दी जान
अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फाॅंसी लगाकर दी जान,उन्नाव / हसनगंज - थाना क्षेत्र के ग्राम कोइया मदारपुर का निवासी गोविंद पुत्र सत्रोहन ने अज्ञात कारणों के चलते जामुन के पेंड की डाल में फाॅंसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली फाॅंसी का कारण स्पष्ट न होने से लोग तरह - तरह की चर्चा करते नजर आए पुलिस ने लास को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।।दीपक गुप्ता जनता का सच साप्ताहिक समाचार पत्रपत्रकार ( उन्नाव)