logo

लड़की पक्ष के लोग आ कर लड़के के घर मे गाली गलौज कि और सभी लोग पर दहेज् प्रथा का इल्ज़ाम लगाने कि धमकी दी

उन्नाव के गंगाघाट के अंतर्गत श्री नगर निवसी लड़की पक्ष के लोग आ कर लड़के के घर मे गाली गलौज कि और सभी लोग पर दहेज् प्रथा का इल्ज़ाम लगाने कि धमकी दी और पूरी गाड़ी भर् कर आए और धमकाना शुरू कर दिया सभी को जेल करा देंगे 6 माह कि जेल करा देंगे उनही के इधर से आए राम गुप्ता ,शिवा ,राजेंद्र गुप्ता , ने लड़के पक्ष को धमकी दी और लड़के कि माँ को अप्स्ब्ध् बोला और गंगाघत् से आए पुलिस वालों ने आए लड़के पक्ष से व् उसकी माँ से बद्सलुकी कि और फाइ आर दर्ज कर लिया पुलिस ने दोनों पक्षो कि बात सुन कर सुला भी करा दिया पर लड़की वाले
नहीं माने और अपनी बेटी को मायके ले गए और लड़की ससुराल ना जाने का बहाना बना कर बेहोश होने कि नौटंकी कि और वोह लोग ले गए मायके

दीपक गुप्ता
पत्रकार उन्नाव

14
832 views