logo

ना उम्मीदी से लौट रहे मरीज को मंत्री ने भर्ती करवाया

- बेहतर ईलाज के लिए दिया निर्देश  
उन्नाव।
लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती न किये जाने पर वापस लौट रही महिला को योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने तत्काल भर्ती करवाया और बेहतर ईलाज करने की दी हिदायत।
 
मिली जानकारी के मुताबिक फ़त्तेपुर 84 के कमलेश मिश्रा की पत्नी निशा का इलाज कानपुर के हॉस्पिटल में चल रहा था। वहां से डॉक्टर ने निशा को पीजीआई में रेफर किया, लेकिन वहां पर मरीज को भर्ती नहीं किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री मोहसिन रजा ने तुरंत ऐक्शन लेते हुए चिकित्सकों को मरीज को तत्काल भर्ती करने और इलाज की पूरी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 

186
20840 views