logo

उरई में कोरोना के छह नए मरीज मिले

उरई (जालौन)। जनपद में कोरोना का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को आई जांच रिपोर्ट में  कोरोना के छह नए मरीज निकले हैं।

इससे पहले मोहल्ला तुलसीनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में मुहल्ला नयारा जेन्द्रनगर उरई में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। साथ ही आफीसर कालौनी उरई में एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है व पूर्व में ग्राम देवकली तहसील कालपी में एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी थी, जिनकी काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग में 01 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है।

जनपद में निरंतर पूल टेस्टिंग चल रही है, जिसमें 02 व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है, जिसमें से 01 व्यक्ति मुहल्ला इन्द्रिरानगर उरई, एवं 01 व्यक्ति मुहल्ला जालौन चुगीं उरई के निवासी हैं। इस तरह से जनपद में 27 अक्टूबर को कुल 06 नये केस सामने आये हैं। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 144 है।


152
17098 views