logo

भीषणअग्निकांड! घर में सो रहे तीन मासूम की हुई दर्दनाक मौत

मैनपाट -यह घटना शनिवार रात विकासखंड मैनपाट के ग्राम पंचायत बारिमा में घटित हुई जहां घर में आग लगने के कारण घर में सो रहे हैं पकरीपारा निवासी देव प्रसाद माझी के तीन बच्चे गुलाबी 6 वर्ष, सुषमा 5 वर्ष, रामप्रसाद ढाई वर्ष आज समय काल के गाल में समा गए
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि पिता देव प्रसाद माझी कमाने कहीं बाहर गया हुआ है और घटनाके वक्त उसकी मां पड़ोस में आयोजित मुर्गा और दारू पार्टी में गई हुई थी घर में केवल तीन बच्चे ही मौजूद थे तथा घर का दरवाजा बाहर से बंद था देर रात अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई घर में मिट्टी का दीवार है वह छत घास फूस से बनाई गई थी जिससे तुरंत ही आज बड़े लपटो में तब्दील हो गई उन तीनों बच्चोंने भागने की भी कोशिश की किंतु दरवाजा बंद होने के कारण वह भाग ना सके बच्चों का शव आपस में लिपटा था जिससे प्रतीत होता है कि वह भाग न सकने के कारण आपस में लिपट गए होंगे और इसी हालत में इन तीनों ने अग्नि समाधि ले ली
इधर घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीण संसाधनों के अभाव में कुछ नहीं कर पाए मां नशे में थी उसकी मदहोशी ने उसकी आंखों के सामने तीन बच्चों की जान ले ली जब तक हुआ होश में आती उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी
यह घटना को जिसने भीसुना उसकी आंखें नमहो गई तथा यह भी प्रश्न उठता है की विकास का दंभ भरने वाले सत्ताधारी यह बताने की कृपा करेंगे की क्या उसे प्रधानमंत्री आवास योजना का मकान नहीं मिला था कि वह झोपड़ी में निवास कर रही थी जैसी कई कमियां है जो शासन की कमी को उजागर करता है खैर अब क्या सारा ठीकरा दारु शराब के ऊपर फोड़कर दोबारा ऐसी घटना होने का इंतजार किया जाएगा

24
1342 views