logo

केक काटकर मनया गया बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर का  जन्मदिवस

ग्राम सभा गोधवल टोला बरगदहिया मे
केक काटकर मनया गया बाबा साहब डा० भीम राव अम्बेडकर का  जन्मदिवस
इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मनीष गौतम ने बताया कि डा.भीम राव अंबेडकर भारत के संविधान निर्माता थे. उन्होंने देश के लिए संविधान बनाया. बाबा साहेब की अध्यक्षता में ही दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया गया था. 14 अप्रैल 1891 को इनका जन्म एक गरीब और दलित परिवार में हुआ. दलित समाज को सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने लगातार संघर्ष किया जाति प्रथा का विरोध किया। देश की आजादी के बाद उन्हें बाबा साहेब की उपाधि से नवाजा गया।इस दौरान
सुनील कुमार मनीष कुमार उपेन्द्र कुमार मनोज कुमार अरुण कुमार रामदरस प्रसाद इंदल प्रसाद करण कुमार विनय कुमार चंदन कुमार गौरव कुमार राज कुमार संजय अखिलेश अमित विक्की आजाद दुर्गेश कौशिक निखिल अशोक अंश विजय कुमार कुंदन कुमार अजय कुमार गुलशन किशन कुमार मौजूद रहे

34
3634 views