logo

*सविंधान निर्माता की जयंती पर जमकर किया रक्तदान*

मलारना डूंगर:- भीमराव अंबेडकर जी ने इस देश के हर व्यक्ति को गरिमा-पूर्ण जीवन दिलवाने के लिए आजीवन संघर्ष किया। उन्होंने अपने विचारों, लेखों और आंदोलनों के माध्यम से पूरे समाज को राह दिखाने का काम किया। उन्होंने अपने सम्पूर्ण जीवन में कमजोर एवं पिछड़े हुए वर्ग के लोगों के उत्थान एवं समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने कहा कि सविंधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर के की प्रेरणा से रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप सवाई माधोपुर एवं सर्वसमाज बाटोदा ने मीलकर के 14 अप्रैल को डॉ भीमराव आंबेडकर की 133 वी जयंती पर हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर से पहले बाबासाहेब आंबेडकर जी की प्रतिमा को सजा कर के बाटोदा के मुख्य मार्गो से रैली निकाली रैली में सभी ग्रामीणों, युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया उसके पश्चात सर्वसमाज बाटोदा के संयुक्त तत्वावधान में हर पचांयत रक्तवीर पचांयत अभियान के तहत शीतला माता मदिंर, मैन बस स्टैंड बाटोदा में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप का 145 वां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में 41 युनिट बल्ड एकत्रित किया रक्तदान करने वाले सभी रक्तविरो को हैलमेट एवं सम्मान पत्र देगर सम्मानित किया गया शिविर प्रभारी महेन्द्र निमोद, साजिश खान, मनोज कुमार बैरवा नरसी लाल समस्त रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप उपस्थित रहें

4
2103 views