
राज्य स्तरीय संवाद भारतीय मजदूर संघ ठेगड़ी भवन मे संपन्न
आज दिनांक 14अप्रैल 2014 को "विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना में N.G.O. की भूमिका का राज्य स्तरीय संवाद" की संगोष्ठी का अयोजन*UNGO* के तत्वाधान में भोपाल के ठेगडी भवन मे संपन्न हुआ । इस अवसर पर श्री सतीश पुरीहितजी ने स्वागत उद्बोधन दिया और UNGO का परिचय भी दिया साथ ही सभी उपस्थित अतिथियों का परिचय भी दिया । अध्यक्षीय उद्बोधन श्री महेंद्र प्रसाद शर्माजी ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विषय की भूमिका श्री मयंक शर्मा जी ने करी। इस अवसर पर मुख्य अथिति आयकर आयुक्त श्री विजय कुमार सोनी ने UNGO की समाज में महती आवश्यकता होती है पर प्रकाश डाला। बताया गया की किस प्रकार स्वयं सेवी संस्थाओं को डोनर एजेंसियों , केंद्रीय शासन , राज्य शासन व कॉरपोरेट सेक्टर से सहायता प्रदान करवाने में UNGO सहयोग करता है । इस अवसर पर भृगु भार्गव ब्राह्मण समाज समिती भोपाल मध्यप्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्री आज्ञा राम चौधरी जी को भी समाज उत्थान हेतु कार्यों हेतू विशेष अथिति रूप मे सम्मानित किया गया । स्वयं सेवी संस्थाओं के साझा समूह के लिए श्री अमिताभ श्रीवास्तव ' संभागीय समन्वय ' जन अभियान परिषद ने स्वेक्छिक संस्थाओं के लिए मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की भूमिका विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करा। अंत मे श्री अनिल शकरगाय ने आभार प्रकट किया ।