logo

नवनीत कुमार पाण्डेय ने सपरिवार कुन्तेश्वरधाम, पारिजात धाम व श्रीकोटवाधाम के किये दर्शन पूजन


सिरौलीगौसपुर। पटना हाईकोर्ट के जज नवनीत कुमार पाण्डेय सपरिवार कुन्तेश्वरधाम किन्तूर, बरोलिया स्थित देव वृक्ष पारिजात एवं श्रीकोटवाधाम स्थित समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दर्शन पूजन कर देश में अमन चैन व विश्वमानव कल्याण की कामना किया है।

रविवार को पटना हाईकोर्ट के जज नवनीत कुमार पाण्डेय सपरिवार कुन्तेश्वरधाम किन्तूर, बरोलिया स्थित पारिजात वृक्ष, श्रीकोटवाधाम स्थित समर्थ साहेब जगजीवन दास बड़े बाबा के दरबार में दर्शन पूजन कर मनवांछित फलों की प्राप्ति एवं विश्वमानव कल्याण की कामना किया है। इस मौके पर तहसीलदार वैशाली अहलावत, थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

14
2155 views