logo

जय निषादराज के जयकारों को गुंजायमान हुआ जनपद, शोभायात्रा में उमड़े सैकड़ों श्रद्धालु

रायकवार समाज ललितपुर द्वारा निकाली गई निषादराज की भव्य शोभायात्रा रायकवार समाज ललितपुर द्वारा अपने आराध्य देव महाराज गुहयराज निषाद की जयन्ती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर में शोभायात्रा निकली गयी जिसमें भारी संख्या में रायकवार समाज के लोगो ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भव्य कार्यक्रम को सफल बनाया, शोभायात्रा में जिले के सभी गाँवों और प्रत्येक मुहल्ले से झांकियों एवं निषादराज के स्वरुप एवं ट्रैक्टर-ट्राली पर नाव को सजाया गया। शोभायात्रा में समाज के माते मुखिया मुख्य रुप से महिला वर्ग एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा रिसाला मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुये तुवन मंदिर शनिचरा चौराहा, तालाबपुरा होते हुये रिसाला मंदिर पर समापन किया गया।

युवाओं ने सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाकर कार्यक्रम को सफल बनाया, इसके साथ ही सम्पूर्ण समाज द्वारा एकता का परिचय दिखाते हुये सभी ने संकल्प लिया जिस प्रकार महापुराण रामायण में भगवान श्री रामचन्द्र जी को गंगा पार कराकर समुद्र पार तक रहने वाले निषाद राज के बारे में सभी को ज्ञात है। गुहयराज निषाद ने प्रभु श्रीराम की सेवा की और प्रभु श्रीराम ने उन्हें अपना मित्र मानकर अपने बराबर आसन दिया जो एक प्रेरणा का स्रोत है। इसी मित्रता भाव से सभी ने एकजुट रहने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से वरिष्ठ समाज बन्धु गरीचे माते सदर, मुन्ना माते. हीरा पी०एन०बी०... खुमान माते, मोतीलाल बाबू जी, गरीबे गोविन्द नगर, सुरेश पेंटर, पूजा कश्यप, द्वारका प्रसाद जाखलौन, रमेश पत्रकार चैनू, मुन्नालाल रैकवार (भगत), मुकेश रैकवार पिसनारी, निशांक रैकवार, कुलदीप रैकवार, राज रैकवार, सपन, लखन रैकवार तुवन, सुरेश रैकवार रवि रैकवार, घनश्याम पिसनारी, सुरेन्द्र रैकवार, विनोद रैकवार, लक्ष्मी गोविन्द नगर, पुष्पादेवी, रामरति, पूनम, रामदेवी, सुनीता, संतोष रैकवार, सहित गोविन्द नगर, चौकाबाग, पठापुरा, चौबयाना, वर्णी कॉलेज, आजादपुरा, स्टेशन, नेहरू नगर, घुसयाना, रजवारा, पटौरा, कारी पहाड़ी आदि के समस्त समाज बन्धुओं द्वारा झाँकिया सम्मिलित की गई और सभी ने भारी संख्या में सहभागिता की।

अन्त में मुन्नालाल उर्फ भगत से सभी का आभार व्यक्त किया।

0
280 views