logo

आज शहर में होगा यातायात में बदलाव

14.04.2024 को डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जयन्ति के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों से रैलियां/जुलूस निकाली जायेगी। जो जालौरी गेट होते हुए सोजतीगेट, नई सड़क, पावटा महामन्दिर चौराहा से ज्योतिबा फूलेराव पार्क होकर नागोरीगेट सर्कल पर पहुंचकर डॉ० भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सम्पन्न होगी।

इस के दौरान दिनांक 14.04.2024 को यातायात की व्यवस्था निम्न प्रकार रहेगी।

1. जुलूस का पिछला सिरा एक चौराहे से दूसरे चौराहा पार करने तक बड़े

वाहनों को जुलूस के पीछे नहीं जाने दिया जायेगा।

2. जुलूस के आखलिया चौराहा क्रॉस करने पर पीछे से आने वाले यातायात को चीरघर मोड़ की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

3. जुलूस के बोम्बे मोटर क्रॉस करने पर पीछे से आने वाले यातायात को 12वी रोड़ की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

4. जुलूस के 5वीं रोड़ क्रॉस करने पर पीछे से आने वाले यातायात को सरदारपुरा की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा। जो सरदारपुरा, मेहता भवन, तारघर, खतरनाक पुलिया होते हुए सर्किट हाउस से आर्मी तिराहा की तरफ जा सकेगें।

5. जुलूस के पावटा क्रॉस करने पर पीछे से आने वाले यातायात को आर्मी तिराहा की तरफ डाईवर्ट किया जायेगा।

6. जुलूस का अगला सिरा महामन्दिर चौराहा पहुंचने के बाद फुलेराव पार्क से नागौरीगेट की तरफ का यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा। 7. फलौदी, नागौर की तरफ जाने वाली रोडवेज की बसे पावटा चौराहा से आर्मी

तिराहा, सारणनगर ब्रिज, माता का थान होते हुए जायेगी।

8. जुलूस के दौरान सिटी बसों का डाईवर्सन पाँचवी रोड से रेजीडेन्सी रोड, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, पाँचबती चौराहा, रातानडा चौराहा, सर्किट हाउस, पावटा चौराहा, महामन्दिर होते हुए मण्डोर की तरफ जा रहेगा।

9. जुलूस के दौरान एकतरफा यातायात व्यवस्था सुचारू रहेगी। आमजन से अपील की जाती है कि वह किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

30
4566 views