logo

नौ दिन बाद धूमधाम से हुई माता की विदाई, प्रभात फेरी के साथ महुअर में विसर्जन

ऊमरीकलां (शिवपुरी, मध्य प्रदेश)। नौ दिन से चल रहे नवरात्र पूजन के उपरांत दशहरे के दिन माता की झांकियों के साथ माता रानी को गाजे बाजे के साथ विदा किया गया और पूरे कस्बे में प्रभात फेरी के बाद महुअर नदी में विसर्जन किया गया।

गौरतलब है कि इस बार कोरोना के चलते लगाये गये लॉकडाउन की वजह से गणेश महोत्सव सूना-सूना सा रहा था। इसके बाद नवरात्र में सरकार ने थोड़ी छूट दी थी, जिससे लोगों में जमकर उत्साह देखने को मिला। इसी क्रम में जिले के ऊमरी कलां कस्बे में माता की चार जगह झांकी सजाई गई, जिनमें करधईपुरा, भुजरऊ(शिवनगर), माता मंदिर एवं डांडा शंकरपुरा पर माता की झांकियां विराजमान थी। इन झांकियों की सोमवार को गाजे बाजे के साथ पूरे कस्बे में प्रभात फेरी निकाली, जिसमें श्रद्धालु डीजे व बैंड की धुन पर गुलाल उड़ाते हुए जमकर नाचे और ग्राम के नजदीक महुअर नदी में विसर्जित किया और अगली बार जल्दी आने की कामना की।

 शानदार भजनों का कार्यक्रम
 कस्बे के शिवनगर पर विराजी माता की झांकी के साथ ही सात दिवसीय प्रवचन भी चल रहे थे जिनका माता की विदाई के साथ ही समापन हुआ और इसके बाद रात्रि में धार्मिक भजनों का कार्य्रकम हुआ। इमें प्रवचन कर्ता सुश्री सपना मानस मंजरी एवं उनकी छोटी बहन सुश्री मनीषा देवी के गायक व ऑर्गन कलाकार पंकज झा,पैड वादक रामजीलाल लोधी एवं ढोलक वादक नरेंद्र लोधी आदि कलाकारों ने रात्रि में शानदार भजनों की प्रस्तुति दी व कन्या भोज का आयोजन किया।

144
14693 views
  
1 shares