logo

राहुल लोधी के पाला बदलने से कांग्रेस को फायदा

दमोह (मध्य प्रदेश)। शिवराज सिंह के "जनकल्याणकारी काम" और कांग्रेस नेताओं के उल्टे-सीधे बयानों के आधार पर चुनाव उपचुनाव लड़ने वाली भाजपा ने उपचुनाव के आखिरी सप्ताह में दमोह विधायक राहुल सिंह लोधी को दलबदल कराकर कांग्रेस के "बिकाऊ और टिकाऊ" के मुद्दे को फिर से जीवंत कर दिया है।

अब तक भाजपा की तरफ से प्रयास था कि शिवराज सिंह की छवि, कांग्रेस नेताओं के बयान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्लैमर पर चुना लड़ा जाए लेकिन अचानक से भाजपा ने विधायक राहुल सिंह लोधी को दलबदल कराकर फिर से वही मुद्दे जीवंत कर दिए हैं जिस पर कांग्रेस पहले दिन से चुनाव लड़ना चाहती थी।

भाजपा जानती है कि दलबदल कराने से जनता के वोटिंग पैटर्न पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन कांग्रेस का मनोबल टूट जाएगा। मनोबल टूटने से कांग्रेस के अन्य विधायक आगामी दिनों में इस्तीफा दे देंगे। ऐसा माना जा रहा है कि दो और बुंदेलखंड के विधायक "सही समय" के इंतज़ार में हैं।

माना जाता है कि समाज बाजार में धंधा करने खड़ी वैश्या को दोषी नहीं मानता, दोष हमेशा उस कुलीन व्यक्ति का होता है जो ग्राहक बनकर उसके पास जाता है। इसलिए हमेशा मुंह छुपाने का काम ग्राहक करता है, ना की वैश्या। लोकतंत्र के निर्लज्ज बाज़ार में विधायक के दलबदल के मामले में कुछ इसी तरह का विषय है।




144
14892 views