खण्ड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय महमूदाबाद का निरीक्षण किया।
बाराबंकी lशुक्रवार को खण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी अवर अभियंता लघु सिंचाई सतीश कुमार श्रीवास्तव ग्राम पंचायत सचिव धर्मेन्द्र कुमार वर्मा, अखिलेश वर्मा तकनीकी सहायक आदि के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय बंद पाया गया अनुचर सूर्य नारायण गिरी व होमगार्ड रामकुमार मौजूद रहे अन्य कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था छात्रायें उपस्थित नहीं थीं।विद्यालय में लगे वाटर कूलर व हैण्ड पम्प क्रियाशील पाये गये। विद्यालय में व्याप्त गन्दगी को देख मौके पर मौजूद ग्राम सचिव धर्मेन्द्र वर्मा को निर्देशित किया है कि सफाई कर्मी को बुला कर तत्काल विद्यालय परिसर की पूरी साफ सफाई करने के आदेश दिया है।