logo

हर्षोल्लास के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया ईद


सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र में ईदुल फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ पूरे क्षेत्र में मनाया गया लोग ईदगाहों में नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन भाई चारा बरकरार रखने की परवर दिगार से दुआ की।नमाज के वक्त एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी, थानाध्यक्ष बदोसराय प्रफुल्ल कुमार यादव, लालता प्रसाद, अरुण कुमार यादव, सहित बडी संख्या में पुलिस बल बदोसराय, किन्तूर,शहरी मेलारायगंज की ईदगाहों पर शांति ब्यवस्था हेतु मौजूद रहा।

क्षेत्र के कस्बा सैदनपुर मे मसूद रियाज के आवास पर ईद मिलन कार्यक्रम पूरे दिन चला मेलारायगंज में प्रधान प्रतिनिधि माजिद हाशमी के आवास पर होली एंव ईद मिलन कार्यक्रम हुआ। किन्तूर में इन्तिखाब आलम नोमानी, सरवर बाबू तथा प्रधान अकरम के आवासों पर रामनगर के विधायक हाजी फरीद महफूज किदवई रेनू वर्मा वी के सिंह असीम श्रीवास्तव, सुधांशू वर्मा मौलाना असलम कासमी, लल्लन वर्मा प्रदेश सचिव सपा आदि लोग पंहुच कर ईद की बधाई दी।सिंवाई फुल्की फलों का रसा स्वादन किया। हजरतपुर में जुल्फी मिंया की हवेली पर ईद की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। आनन्द पूर्व प्रधान, जगजीवन प्रसाद वर्मा पूर्व प्रधान, औन मिंया, कैलास, सहित सैकड़ों लोगों ने पूडी सब्जी चावल छोला रायता इमरती व फलों का रसा स्वादन किया। बदोसराय में ग्राम प्रधान निसार मेहंदी के आवास पर ईद मिलन समारोह में सैकड़ों लोगों ने गले मिलकर ईद की बधाई दी एंव सूक्ष्म जलपान किया।

21
2224 views