logo

कौशाम्बी में 170 किलो गांजा बरामद, चार गिरफ्तार

कौशांबी ( उत्तर प्रदेश)। महेवाघाट पुलिस ने कार सवार चार गांजा तस्करी के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 170 किग्रा. गांजा बरामद किया है। उक्त गांजे की कीमत 35 लाख रुपये बताई गई है।

 जिले के महेवा घाट थाना अंतर्गत जब पुलिस को सूचना मिली कि एक स्विफ्ट डिजायर कार गांजा लेकर महेवा क्षेत्र से निकल रही है तो थानाध्यक्ष महेवाघाट ने  अपनी टीम तथा एसओजी टीम  के साथ घेराबंदी करके स्विफ्ट डिजायर कार से 1 क्विंटल 70 किलोग्राम गांजा बरामद कर लिया तथा गांजा तस्करी के चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में लेकर न्यायालय चालान कर दिया गया है। पकड़े गए अभियुक्तों में शिवबोध उर्फ शिबू, सूरज, विजय और संजय शामिल हैं।


144
14702 views