logo

ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बेल्ट प्रमोशन टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) । तहसील निघासन के क्षेत्र तिकुनिया मे लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ब्रांच तिकुनिया के खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन टेस्ट हुआ, जिसमें आयरा फैजी, ईशा वर्मा, रेनू, काजल, जूली,  विनीत अग्रवाल, देवेश अग्रवाल, हर्ष गर्ग, अनस, पीयूष अग्रवाल,देवांक जैन ने व्हाइट, ज्योति, गुंजन कुमारी, रितेश कुमार, सुवेक राज राना ने येलो बेल्ट का टेस्ट दिया। सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।

 ये टेस्ट लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के चीफ कोच प्रदीप कुमार व तिकुनिया कोच विष्णुकांत राज द्वारा लिया गया। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए चीफ ने सभी गर्ल्स खिलाड़ियों को सेल्फ डिफेन्स के टिप्स बताये, व अगले महीने होने वाली नेशनल चैंपियनशिप मे सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन व मैडल लाने का आशीर्वाद दिया। इस  अवसर पर  असिस्टेंट कोच मंतशा, अनुपम, रवि राना व सभी खिलाड़ी व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

150
14701 views