सूखी लकड़ी एवं हरे भरे वृक्षों की दवंग लोग कर रहे हैं तश्करी
जिला शाहजहांपुर के ब्लाक बण्डा के अन्तर्गत आने वाला गांव खण्डपारी में लकड़ी की चोरी करने वाले कुछ चोर लकड़ी की तश्करी कर रहे हैं जो सीधे सादे लोगों के खेतों में खड़े सूखे और हरे भरे वृक्षों को रात में चोरी छिपे काट कर के बिक्री करने के लिए भेज देते हैं किसान, एवं ग्रामीण इन लकड़ी चोरों से अपने अपने खेतो में खड़े वृक्षों की रखवाली करने के लिए रात रात भर जागते हैं फिर भी किसी भी तरह से चोर वृक्ष काट ही लेते हैं