मैहर टिंदुहटा मे खेर माई जाने का रास्ता हुआ साफ
आपसी सामंजस्य से खेर माता तिदुहटा में पुराने रीति-रिवाज से जहां से जैसे लोग जाते थे वहीं से दोनों धर्म वलंबियों रामकिशोर द्विवेदी और शारदा कुशवाहा से कुछ आबादी और कुछ व्यक्तिगत दोनों के पट्टे की आराजी से खेर माता के लिए सभी ग्रामीण जनों के जाने हेतु रास्ते का शुभ अवस्थित साफ सफाई का कार्य भी किया गया निरविवादित दोनों पक्षों की सहमति से आम जनता एवं गांव के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति और दिशा निर्देश पर खेर माता प्रांगण के रास्ते को नवादा निर्विवादित रूप से खुशी खुशी सफलता प्राप्त हुई जिसमें मौजूद रहे सनत कुमार तिवारी, रामकिशोर द्विवेदी, आदित्य नारायण शुक्ला, बृजलाल कुशवाहा, शंकर दीन कुशवाहा, कमलेश्वर द्विवेदी, लल्ला बडगंईया, शारदा कुशवाहा, अनिल, श्रीकांत, गणेश, लालजी,दिलीप, सुदामा, गांव अनेक लोग मौजूद रहे