logo

कांकेर..... भीषण गर्मी के बीच '' ठंड '' का एहसास काफी अच्छा लग रहा है लेकिन मौसम ने करवट बदली तो पानी के साथ तेज

कांकेर.....

भीषण गर्मी के बीच '' ठंड '' का एहसास काफी अच्छा लग रहा है लेकिन मौसम ने करवट बदली तो पानी के साथ तेज आंधी - तूफान के भी संकेत हैं और जो PHOTO में दिखाई दे रहा है वो शहर के काफी हिस्सों में घरों के ऊपर लगाए गए बड़े - बड़े होर्डिंग्स व कटआउट है जहां नेताओं के अलावा Private कंपनियों के विज्ञापन टांगें गये है जो तेज हवाओं के कारण " चीथड़ों में " तब्दील होते दिख रहा है लेकिन इसके कारण काफी भी एक बड़े हादसे की संभावना जताई जा रही है कारण आसपास '' बिजली विभाग का तार ''.....?
हालांकि CSEB विभाग के प्रदेश के सबसे बड़े अधिकारी ने कल ही छोटे अधिकारियों को '' अघोषित विधुत कटौती '' को लेकर खरी _खरी सुना दी है और अब इस खरी - खरी के बाद देखना अब यह है कि साहब के बोलने का असर कितना पड़ता है यह तो वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल '' मौसम की करवटे और साहब के तेवरों " ने थोड़ी गर्मी से राहत दी है लेकिन घरों में बड़े होल्डिंग्स के चक्कर में कहीं दुबारा खरी - खोटी सुनना ना पड़े ...'' साहब ''..!

'' Anurag koreti
कांकेर

9
1090 views