बाइक फिसलने से युवक की मौत
बाइक फिसलने से युवक की मौत
गंगीरी: क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी एक युवक की बाइक फिसलने से मौत हो गई। गांव उदयपुर निवासी 35 वर्षीय वकील पुत्र महेन्द्र सिंह मंगलवार को ढोलना के गांव वाहिदपुर में अपनी रिश्तेदारी में गया था। वह वहां से वापस लौट रहा था। उसी समय मलसई के निकट उसकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग उसे उपचार को कासगंज ले जा रहे थे। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को शव का गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों को रोता-बिलखता छोड़ गया।