खैरथल में 2 दिनों से हल्की बूंदाबांदी का दौर |
खैरथल में 2 दिनों से दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी व आंधी व तेज हवाओं का दोर जारी, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी गर्मी से राहत किसानो की फसल खेतों में अभी बाकी पड़ी है इसकर किसानो की चिंता भी बढ़ी, बाजार में दुकानदारो के होल्डिंग तिरपाल उड़े|