
तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नाली निर्माण कार्य अधूरा
तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी नाली निर्माण कार्य अधूरा
आरंग ग्राम पंचायत भैसमुड़ी के आश्रित ग्राम कुलीपोटा में वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना से नाली का निर्माण किया जा रहा था लेकिन आज 3 साल।बीत जाने के बाद भी नाली का कार्य अधूरा पड़ा है गांव वालों का कहना है कि नाली का निर्माण 50 से 100 मिटर बस करके छोड़ दिया गया है बरसात के दिनों में पानी का निकासी नहीं हो पाता है जिसका विरोध स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक के द्वारा जैसे-तैसे नाली का निर्माण करवा दिया जा रहा है। जिसका नुकसान स्थानीय लोगों को उठाना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि कुलीपोटा में नाली निर्माण कार्य में पूरी तरह से अनियमितता बरती गई है। गौरतलब रहे कि सरकार की ओर से लाखों की लागत से नाली का निर्माण करवाया जाना था। लेकिन इसमें अनियमितता के कारण नाली का निर्माण सही तरीके से नहीं हो पा रहा है। जिस कारण बरसात के दिनों में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि बरसात के समय पानी लोगों के घरों में घुस जाता है| आरंग से ईश्वर नौरंगे की रिपोर्ट