खैरथल कमला कॉलोनी में महिलाओं द्वारा गणगौर उत्सव मनाया गया|
खैरथल में कमला कॉलोनी में गणगौर उत्सव बड़ी धूमधाम से बनाया गया गणगौर की सवारी बाजारों में से होती हुई निकली गई जिसमें कैलाश खंडेलवाल जी ने फ्रूटी वितरित की व शिवचरण खंडेलवाल के द्वारा आइसक्रीम वितरित की गई व फूलो व ग़ुलाल से गणगौर माता का स्वागत किया गया व्यवस्थापक माया खंडेलवाल, मोनिका जी , बबिता जी , अंजू जी , सपना जी समाज की सभी महिलाओ ने बढ़ कर नाच गा कर हिस्सा लिया |