logo

एनएचपीसी के विरुद्ध सैंज में आपदा प्रभावितों के स्वर हुए मुखर रणनीति तैयार,मांगे नही मानी गई तो होगा आंदोलन –बुध राम

सैंज 10 अप्रैल (बुद्धि सिंह ठाकुर)सैंज वैली विकास समिति के वैनर तले वुधवार को मेला मैदान सैंज में आपदा प्रभावितों ने वैठक का आयोजन कर एनएचपीसी को घेरने की रणनीति तैयार की है। समिति के अध्यक्ष वुधराम ने कहा कि प्रशासन द्वारा नदी के ड्रेजिंग कार्य पर जोर दिया है जव कि ड्रेजिंग कार्य से लोगों को कोई फायदा नही होने वाला है उन्होंने कहा कि ड्रेजिंग का मालवा आने वाली बरसात में तबाही मचा सकता है। सैंज बैली विकास समिति का मानना है कि ड्रेजिंग के बजाय प्रशासन को मकान व जमीन वचाने के लिए नदी के किनारे सुरक्षा दीवारें तुंरत लगानी चाहिए थी बाढ़ प्रभावितों का कहना है कि 9 माह वीत जाने के वाबजूद पीड़ित परिवारों की सुरक्षा शासन व प्रशासन ने राम भरोसे छोड़ दी है। जिसका खामियाजा आने वाली वरसात में लोगों को भुगतना पड़ सकता है। एन एच पी सी के सैंज बांध से लोगों को बरसात में खतरे का अंदेशा है। बीते बर्ष जुलाई माह में पिन पार्वती नदी में आई बाढ़ के खौफनाक मंजर से लोग अभी भी सहमे हुए हैं। बरसात फिर से आने बाली है लेकिन लोगों की सुरक्षा का जिम्मा कोई नही ले रहा है। सैंज वैली विकास समिति की बैठक में आपदा प्रभावितों ने सामूहिक फैसला लेकर एनएचपीसी को घेरने की रणनीति तैयार की है समिति के अध्यक्ष बुधराम ने बताया कि वीरवार को समिति द्वारा 7 सूत्रीय मांग पत्र एनएचपीसी को सौंपा जा रहा है। जल्द बाढ़ प्रभावितों की सुरक्षा सहित अन्य मांगों पर गौर नही किया गया तो आंदोलन का रुख अपनाया जाएगा। मेला मैदान सैंज में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय के बाद एन एच पी सी के विरुद्ध प्रभावितों के स्वर मुखर हो गए हैं।समिति की बैठक में सैंज नदी के किनारे बसे न्यूली, रोपा, करटाह, सोती, शालाह, सैंज बाजार, बकशाहल, खराटला, तरेड़ा, तलाड़ा, सपंगनी, बिहाली, लारजी गावों के लोगों ने भाग लेकर बाढ़ से संभावित खतरे को लेकर चिंता जताई। अवसर पर देवता लक्ष्मी नारायण के कारदार जगरनाथ, समिति के उप प्रधान पूर्ण चंद , भगत राम, पैने राम, सादर सिंह, दीपक ठाकुर, भगत सिंह, टारना देवी रोशना देवी किशोर लाल व विद्या देवी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

34
2220 views