logo

भाजपा की दसवीं सूची में किरण खेर का नाम कटा, पूर्व मंत्री बलरामजी दास टंडन के बेटे संजय टंडन को बनाया उम्मीदवार

भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने उम्मीदवारों की दसवीं सूची जारी कर दी है। जिसमें चंडीगढ़ से मौजूदा एमपी किरण खेर की टिकट को काट कर भाजपा के प्रधान रहे लोकल सीनियर नेता संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया गया है। संजय टंडन पंजाब के पूर्व मंत्री बलराम जी दास टंडन के बेटे है। जोकि लंबे समय से चंडीगढ़ में ही पार्टी से संबंधित है तथा लोकल से लेकर हाईकमान तक पार्टी से अच्छे संबंध है। संजय टंडन ने अपनी टिकट के लिए कहा कि यह बेहद ही खुशी का क्षण है। पार्टी ने चंडीगढ़ से मौका दिया है जिसके लिए इस काबिल समझने के लिए भगवान का धन्यावाद करता हूं तथा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने मुझे आगे बढ़ाया। नेशनल प्रधान जेपी नड्‌डा जिन्होंने विश्वास किया। गृहमंत्री अमित शाह जिन्होंने हमेशा आगे किया। इसके अलावा चंडीगढ़ के लोगों ने बेहद प्यार दिया। चंडीगढ़ को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। यहां जितने भी लोगों ने काम किया है, उन्होंने डटकर काम किया है। अब शहर की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। यहां लोगों के मुद्दों को साल्व करवाना प्राथमिकता है।

20
3158 views