logo

मालिजबान्ग में कांग्रेस कि मिश्र्रण महोत्सव में बीजेडी और बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल .

कालाहांडी:लांजीगढ़ कांग्रेस विधायक प्रत्याशी बलभद्र माझी और कालाहांडी सांसद प्रत्याशी द्रौपदी माझी ने लांजीगढ़ ब्लॉक के आठों पंचायतों के लोगों से मुलाकात की और समस्या बारे पुछताछ की । लांजीगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजय नायक की नेतृत्व में पेनसूर से बिजेपुर,और बिजेपुर से मालिजबान्ग तक बाईक रेली करके एक सो से जादा बीजेडी और बीजेपी के कार्यकर्ता कांग्रेस दल में शामिल हूए।इस कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भारत भूषण बेमाल,कांग्रेस के युवा अध्यक्ष लांजीगढ़ भीमसेन नायक, इंजी.
गोविंद प्रधानी, शिशिर पुझारी, कांग्रेस के युवा नेता सन्तोष कुमार तुल, गोपाल दास महानंद, उद्धव माझी, उद्धव नाइक, गणेश बेहरा, दम बुदा माझी सहित एक हजार अधिक लोगों और प्रमुख कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

19
3073 views