logo

महादेव का गोरखपुर फिल्म को देखने की अपील की योगी आदित्य नाथ ने

रवि किशन की फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' 29 मार्च को दुनियाभर में हिंदी और भोजपुरी में रिलीज हुई. फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर आधारित है, जिसमें रवि किशन का किरदार दोबारा जन्म लेकर मुजफर खान से बदला देता है. फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया है. यह पहली पैन इंडिया भोजपुरी फिल्म है, जो हिंदी के अलावा साउथ इंडियन भाषाओं में बनी है. रवि किशन की शानदार एक्टिंग आपको निराश नहीं करेगी. फिल्म की चर्चा पिछले कई दिनों से हो रही थी. फिल्म के निर्देशक राजेश मोहनन ने न्यूज18 हिंदी से खास बातचीत में फिल्म से जुड़े कई सवालों के दिलचस्प जवाब दिए. प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश.
राजेश मोहनन साउथ की फिल्में बना चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने भोजपुरी फिल्म को चुना. डायरेक्टर ने इसकी वजह बताते हुए कहा, 'हमारे लिए भी भोजपुरी सिर्फ एक भाषा ही नहीं, बल्कि लोगों का सेंटिमेंट है और जब आप किसी भाषा में फिल्म बनाते हैं तो यह मायने नहीं रखता कि उसे आप किस भाषा मे बना रहे हैं. हम किसी भी इंडस्ट्री के हों, सिनेमा किसी एक खास भाषा की नहीं हो सकती, क्योंकि सिनेमा के पास तो अपनी कोई भाषा होती ही नहीं है, उसे आप जिस भाषा मे चाहें बना सकते हैं , इसीलिए इस फिल्म के लिए हमने भोजपुरी को चुना.'
फिल्म को बनाने में 12 करोड़ रुपये खर्च हुए. जब राजेश मोहनन से पूछा गया कि वे इतनी बड़ी रकम भोजपुरी सिनेमा से कैसे रिकवर करेंगे, तो वे बोले, 'देखिये हमने बजट फिल्म बनाने में लगाया है, लेकिन ये सोचकर नहीं लगाया कि कितना रिकवरी होगा. हमने तो महादेव को समर्पित कर दिया है इस प्रोजेक्ट को, तो फिर बजट के रिकवरी की क्या चिंता? भोजपुरी फिल्मों का संसार बहुत बड़ा है. इसे बड़े रूप में देखने की आवश्यकता है, भोजपुरी के दर्शक दुनियाभर में फैले हुए हैं, इसके मुकाबले में 12 करोड़ रुपये कुछ नहीं है.'
फिल्म 'महादेव का गोरखपुर' को हिंदी और भोजपुरी में एक-साथ रिलीज किया. यह फिल्म भोजपुरी और हिंदी में देशभर के थियेटरों में रिलीज हुई. ऐसा भोजपुरी फिल्म इतिहास में पहली बार ही हो रहा है कि कोई फिल्म एक-साथ इतने बड़े स्तर पर रिलीज हुई. फिल्म देश के साथ विदेशों में भी रिलीज हुई. राजेश मोहनन इसे दक्षिण भारत की विभिन्न भाषाओं में अप्रैल के पहले सप्ताह में रिलीज करेंगे. यह तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में एक-साथ रिलीज की जाएगी.

3
914 views