logo

21 अप्रैल से शुरू होगा श्री प्रेम धाम का मेला, मशहूर गायक पेश करेंगे अपनी गायकी लुधियाना : श्री प्रेम धाम, काकोवाल रोड लुधियाना की तरफ से विशाल मेला 21, 22, 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

21 अप्रैल से शुरू होगा श्री प्रेम धाम का मेला, मशहूर गायक पेश करेंगे अपनी गायकी
लुधियाना : श्री प्रेम धाम, काकोवाल रोड लुधियाना की तरफ से विशाल मेला 21, 22, 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है। इस विशाल मेले में मशहूर गायक लखविंदर वडाली, मास्टर सलीम, खान साहब, इंद्रजीत निक्कू, अनीस साबरी, दुर्गा रंगीला, अमित धर्मकोटी, राकेश राधे आदि अपनी गायकी से लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे। सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि इस मेले में अवश्य भाग लें।

13
2680 views