logo

बँटी बाबा की अध्यक्षता में 15 वाँ वार्षिक मेला 21 से 23 अप्रैल

मशहूर बँटी बाबा जी की अध्यक्षता में हर साल की तरह इस बार भी सलाना मेला 21 से 23 अप्रैल को श्री प्रेम धाम काकोवाल रोड लुधियाना में होगा। जिस मेले की शुरूआत एंकर बाबा के द्वारा की जाएगी ओर मेले में कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। पंजाब के मशहूर गायक मास्टर सलीम, इंद्रजीत निक्कू,खान साहब, लखविन्द्र वडाली, अमित धर्मकोटी,दुर्गा रंगीला सहित पंजाब के कई मशहूर गायक उपस्थित होंगे। मेले में लंगर अटूट बरसेग। बँटी बाबा के श्रद्धालुओं में मेले को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों शोरों पर है

0
0 views