धनबाद : घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर ख़ाक
धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवली पंचायत अंतर्गत कुलडांगा गांव में मंगलवार की सुबह एक घर में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।
घटना का संबंध में बताया जाता है कि कुलडांगा गांव के सीताराम गोप के घर में अचानक आग लग गई। वही घर में आग लगी के समय कोई नहीं था। घर के सभी सदस्य हरि कीर्तन सुनने पास के ही गांव गए हुए थे। अगलगी की घटना से घर के सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं। वहीं इस आग लगी की घटना में 25 से 30 हजार की क्षति हुई है।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी अग्निशमन विभाग को दिया। जिसके बाद अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।