logo

*दीक्षांत समारोह सह अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजित*

9 अप्रैल 2024
पूर्णिया:- मोहम्मद सैफ रजा
उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज, पूर्णिया पूर्व में दीक्षांत समारोह सह अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी आयोजित की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वामी आनंद विजय ने बताया कि यह कार्यक्रम शिक्षा विभाग ,बिहार सरकार द्वारा पहली बार बिहार के सभी सरकारी विद्यालय में आयोजित किया गया है। इसका उद्देश्य है कि छात्र जब अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं और उन्हें सम्मान मिलता तो उन्हें और अच्छा करने का जुनून जगता है। साथ ही अन्य छात्रों को ऐसे कार्यक्रम से प्रेरणा भी मिलती है।
इस कार्यक्रम में कक्षा नवम और कक्षा 11वीं के श्रेष्ठ छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में बहुत सारी गतिविधियां हुई जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा न केवल शिक्षा पर अपना विचार व्यक्त किया गया साथ ही अपने अनुभव भी साझा किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाध्यापक, शिक्षक गण व अभिभावकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।जिसमें संगीत शिक्षिका शैली कुमारी द्वारा निर्देशित संगीत,रूबी सिंह व अर्चना कुमारी द्वारा निर्देशित नृत्य ,और अनुपम कुमारी, प्रियंका भारती द्वारा निर्देशित एकांकी ने कार्यक्रम को और आकर्षक बना दिया। संगीत शिक्षिका शैली कुमारी के गीत "इक राधा इक मीरा" व "मेरे ढोलना सुन…" से तो मानो समां बंध गया हो।देश भक्ति गीतों पर नृत्य और मतदाता जागरूकता से संबंधित एकांकी प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा।
राजनीति विज्ञान के शिक्षक ब्रजेश कुमार पासवान, हिन्दी शिक्षक धीरज कुमार, अंग्रेजी शिक्षक ओम प्रकाश साह व कामर्स शिक्षिका अनुपम कुमारी, उर्दू शिक्षक मो. नदीम अख्तर अंसारी ने अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आप न केवल छात्रों को विद्यालय भेजें बल्कि समय -समय उनका मूल्यांकन करते रहें। विद्यालय व शिक्षकों से जुड़े रहें। धीरज कुमार ने जहां माँ शीर्षक कविता सुनाया वहीं अनुपम कुमारी ने नारी पर केंद्रित
कविता सुनाई।
नवम वर्ग के शीर्ष पाँच छात्रों को तथा ग्यारहवीं कक्षा के कला व विज्ञान के शीर्ष तीन -तीन छात्रों को मेडल ,प्रशस्ति-पत्र,व अंक पत्र से सम्मानित किया गया। साथ ही बीते शनिवार को हुई निबंध, पेंटिंग व क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को विद्यालय प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक सुरेश राम, देवेन्द्र कुमार 'सुमन',रूबी सिंह, अर्चना कुमारी, प्रियंका भारती, कंप्यूटर विज्ञान शिक्षक दीपक कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों के द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक व विद्यालय की सचिव महोदया के साथ प्राथमिक विद्यालय,मध्य विद्यालय व उच्च विद्यालय के सभी शिक्षक व सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक विज्ञान शिक्षिका डॉ रश्मि रंजन ने किया।

5
1195 views