logo

महिलाओं की सुरक्षा के लिए 23 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू

लखीमपुर खीरी। मिशन शक्ति के तहत जिले के 23 थानों में बनाई गईं महिला हेल्प डेस्क का सांसद, विधायकों और जनप्रतिनिधयों ने शुभारंभ किया। शुभारंभ से पूर्व मुख्यमंत्री ने वेबिनार के जरिए संबोधित किया।

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं स्वावलंबन के प्रति प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के मध्य सशक्तीकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से थानों पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया है। सदर कोतवाली में डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी विजय ढुल, जिला पंचायत अघ्यक्ष सुमन सिंह आदि मौजूद रहे।

 सांसद खीरी अजय कुमार मिश्र ने कोतवाली तिकुनियां, सदर विधायक योगेश वर्मा ने थाना खीरी, विधायक धौरहरा बाला प्रसाद अवस्थी ने कोतवाली धौरहरा, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी ने फूलबेहड़, विधायक निघासन शशांक वर्मा ने थाना निघासन, विधायक रोमी साहनी पलिया में हेल्पडेस्क का शुभारंभ किया। महिला हेल्प डेस्क शुरू होने के बाद थाने पर आईं पीड़िताओं के प्रार्थना पत्रों को प्राप्त कर महिला पुलिस कर्मचारी ने उन्हें यूनिक आईडी दी। पीड़िताओं की समस्याओं के तत्काल निस्तारण के सबंधित को निर्देश दिए।

फरधान थाने में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित बाजपेई की पत्नी आरती बाजपेई ने फीता काटकर की। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।


गोला गोकर्णनाथ। कोतवाली में विधायक अरविंद गिरि ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडे मौजूद रहे।

ममरी। हैदराबाद थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन ग्राम पंचायत लंदनपुर ग्रंट की प्रधान सोमवती ने फीता काटकर किया। एसओ सुनीत कुमार मौजूद रहे।
गुलरिया-बिजुआ। भीरा कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन छात्रा श्रद्धा मिश्रा ने फीता काटकर किया। कोतवाली प्रभारी अजय राय, एसओ अजय राय, एसआई राजीव आदि मौजूद रहे।
मोहम्मदी थाने में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ एसडीएम स्वाति शुक्ला ने फीता काटकर किया। प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी मौजूद रहे। 

पसगवां कोतवाली में बरबर नगर पंचायत अध्यक्ष नसरीन बानो, ईओ सपना भारद्वाज, प्रधान शशि सिंह, योगिता सिंह शालू ने संयुक्त रूप से हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया। सीओ अजय प्रताप मल्ल, प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह मौजूद रहे।
--
चाइल्ड लाइन ने बैड व गुड टच के बारे में बताया
पलियाकलां। कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक रोमी साहनी ने फीता काटकर किया। इस दौरान ट्रेनी सीओ अजय कुमार, प्रभारी निरीक्षक भानू प्रताप सिंह, अपराध निरीक्षक संतोष कुमार यादव, एसआई मनवीर, अनीस मौजूद रहे। संपूर्णानगर थाने में महिला हेल्प डेस्क के नवीन कार्यालय का शुभारंभ चीनी मिल के जीएम आजाद भगत सिंह ने किया। इस दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज खजुरिया जीवन सिंह, एसआई पदम सिंह यादव के साथ महिला आरक्षी मौजूद रहे।

 थारु बाहुल्य क्षेत्र की कोतवाली चंदनचौकी में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार से पुरस्कृत आरती राना ने फीता काटकर किया। इस मौके पर परियोजना अधिकारी यूके सिंह व कोतवाली प्रभारी राजकुमार मौजूद रहे।

चंदनचौकी में आयोजित कार्यक्रम में चाइल्डलाइन के समन्वयक लवकुश वर्मा व रुचि श्रीवास्तव ने टोल फ्री नंबर 1098 के बारे में जानकारी दी। महिलाओं व बालिकाओं को बैड व गुड टच के बारे में बताया गया।

जागरुकता रैली निकाली
बरवर। मिशन शक्ति के तहत नगर पंचायत अध्यक्ष बरवर नसरीन बानो एवं अधिशासी सपना भारद्वाज ने नारी सुरक्षा और नारी स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के लिए रैली निकाली।

मिशन शक्ति अंतर्गत हुईं गीत, कहानी प्रतियोगिता
गोला गोकर्णनाथ। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुंभी(अहमदनगर) में शुक्रवार को गीत, कहानी प्रतियोगिता कराई गई। बा स्कूल की छात्राओं ने मिशन शक्ति अंतर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन से ओत प्रोत गीत, कहानी प्रस्तुत किए। इस मौके पर वार्र्डन आराधना शुक्ला, प्रतिभा यादव, कल्पना शर्मा, रेखा वर्मा, प्रिया पाल, शबाना परवीन, सौरभ, वैभव आदि मौजूद रहे|

151
14852 views