logo

नवाह संकीर्तन यज्ञ को लेकर निकली 211 कन्याओं का भव्य कलश शोभायात्रा,वातावरण भक्तिमय

दरभंगा(ताराडीह)प्रखंड के प्रसिद्ध दुर्गा स्थान नदियामी में नवाह संकीर्तन को लेकर मंगलवार को 211 कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली। श्रीश्री 108 आदर्श नवाह संकीर्तन समिति नदियामी के द्वारा आयोजित नवाह संर्कीतन में शामिल महिलाएं एवं कन्याओं ने दुर्गा मंदिर पोखर के पवित्र जल से नवाह स्थल पर पवित्र कलश को स्थापित किया।कलश शोभा यात्रा को नवाह समिति के द्वारा गोठ,सुर्तीरही, हरिहरपुर,लखिया,बड़कीगाछी टोल सहित कई अन्य मंदिरों में घुमाया गया।नवाह स्थल पर एक भव्य मंडप बनाकर अखंड कीर्तन की शुभारंभ कि गई।गांव के दुर्गा स्थान परिसर में हर साल नवाह संकीर्तन का आयोजन होता आ रहा है।इस नवाह संकीर्तन से नदियामी गांव सहित आसपास के कई गांव के लोग में भक्ति और श्रद्धा का माहौल है।आयोजन समिति के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि ये नवाह संकीर्तन नौ दिनों तक चलेगा।इस प्रसिद्ध दुर्गा स्थान पर लगातार कीर्तन आयोजित किया जाता रहा है।नवाह महायज्ञ के आयोजन में पूरा गांव तन मन धन सहित पुरे श्रद्धा से जुटा हुए है।नवाह संकीर्तन स्थल पर कीर्तन मंडलियों के द्वारा लगातार महामंत्र के मंत्रोचार के साथ विश्व कि शांति के लिए कीर्तन किया जा रहा है।नवाह संकीर्तन अध्यक्ष सियाराम चौधरी ने बताया कि इस कीर्तन महामंत्र के श्रवण मात्र से कलियुग में प्राणियों में दैहिक, दैविक,भौतिक एवं परलौकिक शांति की प्राप्ति होती है।जय सीताराम नाम के जयघोष से समस्त गांव इस समय श्रद्धा और भक्ति के रस में डूबा है।नवाह समिति के ललन जी झा, पप्पू चौधरी, किराय चौधरी, गंगाराम चौधरी, रविन्द्र झा,राजू चौधरी, आयुष झा, रोहित चौधरी,विनय चौधरी शंकर झा,सज्जन चौपाल आदि सहित संपूर्ण गांव के लोग इस नवाह यज्ञ में भरपूर सहयोग दे रहे हैं।

8
1430 views