logo

चैत्र नवरोत्रों में पूरे नो दिन होगी माता रानी की पूजा

चैत्र नवरात्रों में माता रानी को असीम कृपा भक्तों पर बनी रहती है और भक्त भी पूरे नो दिन तक माता रानी के अलग अलग अवतारों की पूजा अर्चना करते हैं जैसे माता शैलपुत्री, फिर ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंद माता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, सिद्धिदात्री और फिर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन. भक्तों को नो दिन तक केवल मातारानी की सुंदर छवि दिखाई देती है और भक्त भी पूरी श्रद्धा से नवरात्रों की पूजा करते हैं

133
6002 views