logo

त्यौहारों के समय एटीएम हुए खराब

नई दिल्ली। त्यौहारों के समय में आधे से ज्यादा बैंकों के एटीएम खराब हैं। कहीं ठीक भी है तो वहां पैसे निकालने वालों की इतनी भीड़ थी जैसे लगा कि नोटबंदी का समय वापस आ गया।

इस समय जब कोरोना संक्रमण के चलते बोला जा रहा है कि दो गज की दूरी जरूरी है, तो एटीएम में ऐसे हालात हैं। आखिर कैसे सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन होगी। दूसरी बात ये कि एटीएम में एक आदमी के अलावा कोई नहीं जायेगा कोई सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं जो हैंड सैनिटाइजेशन करा सके। बैंक ग्राहकों का चार्ज काटते हैं, लेकिन एटीएम पर सैनिटाइजेशन की व्यवस्था नहीं करा रहे हैं। इसका ख्याल रखा जाना चाहिए। आरबीआई से खास अनुरोध हैं जैसे आप लोन का ब्याज ले रहे है ऐसे ही ग्राहकों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें।


152
19205 views