logo

पत्रकार को बनाया साइबर ठगी का शिकार, खाते से उड़ाए 21500


सुल्तानपुर। जैसे-जैसे जमाना डिजिटल हो रहा है वैसे-वैसे ठगी करने के तरीके भी डिजिटल हो रहे हैं। इन अपराधियों से पत्रकार भी नहीं बच सका।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद का है जहाँ से “वीर योद्धा” समाचार पत्र के पोर्टल व वेब चैनल “वीर योद्धा न्यूज” के जिला ब्यूरो चीफ पवन यादव के खाते से साइबर ठगों ने 21500 रुपये उड़ा लिए। यह घटना उस समय हुई जब पवन यादव ने कोरोना के कारण स्थगित हुई परास्नातक की परीक्षा की जानकारी के लिए गूगल पर “उत्तम प्रदेश राजर्षि टण्डन यूनिवर्सिटी प्रयागराज” का हेल्प लाइन नंबर खोजा तो गूगल द्वारा अंकित मोबाइल नंबर पर 07865884280 बात हुई। इस पर बताया गया कि आपको परीक्षा की जानकारी के लिए उच्च अधिकारी के पास ट्रांसफर कर रहा है। उसी बीच फोन कट गया।

कुछ देर बाद यादव के पास एक अन्य मोबाइल नंबर 9883491229 से फोन आया और बताया कि मैं विश्वविद्यालय केंद्र से बोल रहा हूँ आपकी समस्या जो हैं उसको बताएं, समस्या दूर कर दी जाएगी। तब पवन यादव ने कहा की हमारी परास्नातक की परीक्षा छूट गई है। तो कहा गया कि आप 1 रुपया का फोन पे कर दीजिये, जिससे आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर करके सूचना दी जाएगी। तो उसी उपरांत 1 रुपया फोन पे कर रहा था। उसी समय पवन यादव के बैक ऑफ बड़ौदा के खाता से दो बार में 21500 रुपये ऑनलाइन ठगी करके निकाल लिया गया।

पीड़ित ने अपराधियों से अनुरोध भी किया, लेकिन पैसा वापस नहीं किया गया। अतः पवन यादव ने सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा से मिकर न्याय पाने की गुहार लगायी। उन्होंने इस प्रकरण को संज्ञान में भी लिया और क्राइम ब्रांच को निर्देशित करते हुए न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया।







147
14705 views