आरपीएफ ने शुरू किया 'मेरी सहेली' अभियान
अजमेर (राजस्थान)। अजमेर स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने मेरी सहेली अभियान की शुरुआत की। इसके तहत महिलाओं की मदद की जाएगी।
अभियान की शुरुआत शुक्रवार दोपहर तीन बजे से की गई। इसके तहत अजमेर स्टेशन पर आने वाली महिला रेलयात्रियों की सुरक्षा करना और उन्हें उचित परामर्श देने का कार्य किया जाएगा। ताकि महिला यात्रियों को कोई परेशानी न हो। इस मौके पर आरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।